Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
मुझपे जब भी मुसीबत आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने,
जब भी आंखें मेरी भर आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने।bd।
कोई दान धर्म मैंने कुछ ना किया,
बस हर पल माँ तेरा ही नाम लिया,
जब दुनिया करे रुसवाई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने।bd।
सब है तेरा करम इसमें कुछ ना भरम,
मुझको ममता का साया माँ तुने दिया,
‘टीटू’ जब भी मिली तन्हाई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने।bd।
मुझपे जब भी मुसीबत आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने,
जब भी आंखें मेरी भर आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने।bd।
Singer – Rahul Rana