मैने जब से मनाई शेरावाली मेरे घर में है हर दिन दिवाली | maine jabse manai sherawali mere ghar me hai har din diwali

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मैने जब से मनाई शेरावाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मेरी मईयां की शान निराली है,
अपने भक्तों की करे रखवाली है,
माँ ने मुझ पे नजर जो डाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

दानव को रण में मार दिया,
संतो को भव से पार किया,
बडी प्यारी है शेरा वाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मैने शरण जो माँ की पाई है,
मेरी चिंता माँ ने मिटाई है,
नाचूँ गाउँ बजाउं मै ताली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

सुरेन्द्र सिंह का ये तराना है,
मेरा दिल तो माँ का दिवाना है,
मैने सेवा जो मा की ठाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मैने जब से मनाई शेरावाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

गायक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853

Leave a Comment