माँ सुन ले पुकार मैं आया तेरे द्वार | maa sun le pukar mai aaya tere dwar

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

माँ सुन ले पुकार,
मां सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ माता मेरी शेरावालिये,
ओ माता मेरी जोतावालिये,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
मां सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ जय जय माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।।

मैया मेरी है ममता का मंदिर,
ममता का मंदिर,
जाने कितनो की संवारी है तकदीर,
संवारी है तकदीर,
ओ माता मेरी जोतावालिये,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
मां सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ जय जय माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।।

आज मुरादें लेकर आया यहाँ,
ओ मैया आए यहाँ,
इस दर से खाली हाथ,
ओ मैया जाऊं कहाँ,
ओ मैया जाए कहाँ,
ओ माता मेरी जोतावालिये,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
मां सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ जय जय माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।।

माँ सुन ले पुकार,
मां सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ माता मेरी शेरावालिये,
ओ माता मेरी जोतावालिये,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
मां सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ जय जय माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।।

Singer – Babla Mehta Ji

Leave a Comment