तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन लिरिक्स | tere hath meri dor main patang meri maa lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं  पतंग मेरी माँ,
जुड़ी रहना हमेशा,
मेरे संग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

ये भी देखें – मैया मैं तेरी पतंग।

आना माँ आना,
मेरे घर भी नौरातो में,
मेहंदी लगाऊंगी मैं,
फूलों जैसे हाथो में,
होगा लाल गुडा,
मेहंदी वाला रंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

रोज तेरा करुँगी,
श्रृंगार दाती प्यार से,
फूलों के पिरोऊंगी मैं,
हार दाती प्यार से,
सेज फूलो की,
फूलो का पलंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

साथ माता रानी मेरे,
नौ दिन बिता के,
भोग कंजको के संग,
जाना लगा के,
यही अरदास,
यही है उमंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ,
जुड़ी रहना हमेशा,
मेरे संग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

Singer – Sadhana Sargam

Leave a Comment