आये आये आये तेरे द्वारे काली खाली झोली भरदे मेरी शेरावाली | aaye aaye aaye tere dware kali bhajan lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

आये आये आये तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारुं,
अम्बे अम्बे पुकारूँ,
तू दुर्गा तू खप्पर वाली।।

यहाँ कौन मेरा,
मैया तेरे सिवा,
तेरे दर पे है हमने,
अरज डाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।

मुझको शक्ति मिले,
मुझको मुक्ति मिले,
मेरी भक्ति से मां,
भर दो थाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।

मेरी झोली भरो,
अब न देरी करो,
तूने लखि की झोली,
है भर डाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।

मेरा हो जो मरण,
पाँउ तेरे चरण,
‘राजेन्द्र’ की विनती,
सुनो काली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।

आये आये आये तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारुं,
अम्बे अम्बे पुकारूँ,
तू दुर्गा तू खप्पर वाली।।

गीतकार/गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
8839262340

Leave a Comment