Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।
तर्ज – सज रही गली।
देखे – करने वंदन चरणों में।
बाला तेरी महिमा का,
नहीं कोई पार,
पूजा तेरी करता है,
सब संसार,
भक्तो का करते बेड़ा पार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।
पापों का संहार करे,
भक्तो का उद्धार,
जो गाता है महिमा तेरी,
उसका तू रखवाल,
करते है विनती हजार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।
पल में सुनते बाला अपने,
भक्तो की पुकार,
भूत प्रेत से पीछा छुटे,
आए जो भी द्वार,
‘हलचल’ करता तेरी जय जयकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।
बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।
Singer – Rajkumar Hulchal & Anjana Raj