मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है भजन लिरिक्स | mangalwar tera hai shaniwar tera hai lyrics in hindi

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।

तर्ज – कभी राम बनके।

शनिवार सिंदूर चढ़ाऊंगा मैं,
मंगलवार को मंदिर में आऊंगा मैं,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
साँचा साँचा बालाजी दरबार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।

नैया छोड़ी है तेरे सहारे,
अब लगानी पड़ेगी किनारे,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
बजरंगी ये सारा ही संसार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।

हम गरीबों का तू है सहारा,
हर मुसीबत से हमको उबारा,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
‘बनवारी’ बता दे क्या विचार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।

मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।

Singer – Baby Khushbu

Leave a Comment