मुझे राम से मिला दे बाला तू करदे किरपा भजन लिरिक्स | mujhe ram se mila de bala tu karde kirpa lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मुझे राम से मिला दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

तर्ज – बिगड़ी मेरी बना दे।

तू है राम का दीवाना,
जाने पता ठिकाना,
देखि सिया ने भक्ति,
बेटा तुम्हे ही माना,
इक पल में ऋण चूका दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

जपता तू रोज माला,
तेरा काम है निराला,
तन पे सिंदूरी चोला,
कर में प्रभु की माला,
जपना मुझे सीखा दे,
जपना मुझे सीखा दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

सदा राम नाम गावे,
और नाम ना सुहावे,
श्री राम जब बुलावे,
तू दौड़ा दौड़ा आवे,
मेरा भी संग निभा दे,
मेरा भी संग निभा दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

तेरे बाला दर पे आते,
चरणों में सर झुकाते,
तेरे आस पास रहके,
सदा थारी महिमा गाते,
वो पाठ तू पढ़ा दे,
वो पाठ तू पढ़ा दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

मुझे राम से मिला दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

Singer : Keshav Sharma

Leave a Comment