डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा भजन लिरिक्स | damru wale baba tumko aana hoga lyrics in hindi

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को,
लाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

तर्ज – झिलमिल सितारों का।

बेलपत्र दूध बाबा,
आपको चढ़ाएँगे,
केशरिया चंदन माथे,
तिलक लगाएँगे,डमरु केस
भक्तो को दरश,
दिखाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

आप तो निराले बाबा,
रूप भी निराला,
हाथ में त्रिशूल गले,
सर्पो की माला,
नंदी पे चढ़कर,
आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

देखे – टॉप 10 शिव भजन लिरिक्स।

कल्याणकारी भोले,
नाथ तुम हमारे,
दुःख हो या सुख,
हम सबके सहारे,
नैया को पार,
लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

देवों के देव,
महादेव आज आए,
विष को पिया है,
नीलकंठ भी कहाए,
भक्ति से शिव को,
मनाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को,
लाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

Singer : Shri Hemlata Ji Shashtri

Leave a Comment