सबने तुम्हे पुकारा श्री राम जी भजन लिरिक्स | sabne tumhe pukara shri ram ji lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

सबने तुम्हे पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी,
मेरे राम जी हो प्यारे राम जी हो,
न्यारे राम जी हो,
सबके राम जी हो,
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी।।

तर्ज – मैं बालक तू माता।

मन मंदिर में तेरी मूरत,
तू है सब का सहारा,
सबकी नज़रों में हे राघव,
तेरा ही है नज़ारा,
तेरी दुनिया सुन्दर लेकिन,
तेरी दुनिया सुन्दर लेकिन,
तू सबसे है प्यारा,
नैया भंवर में डूब ना जाएँ,
हमको दिखा किनारा,
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी।।

तेरे रूप है लाखों भगवन,
तू सबकी आशा है,
तेरे कितने नाम है राघव,
तू सबकी भाषा है,
सबका है तू पालनहारा,
सबका है तू पालनहारा,
सबकी अभिलाषा है,
सांझ सवेरे होठों पर है,
भगवन नाम तुम्हारा,
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी।।

सबने तुम्हे पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी,
मेरे राम जी हो प्यारे राम जी हो,
न्यारे राम जी हो,
सबके राम जी हो,
सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,
देना हमें सहारा श्री राम जी।।

Singer – Hariharan

Leave a Comment