श्री राम जी हमारे सब काम कर रहे है भजन लिरिक्स | shri ram ji hamare sab kaam kar rahe hai lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

श्री राम जी हमारे,
सब काम कर रहे है,
हम राम के सहारे,
हम राम के सहारे,
विश्राम कर रहे है,
श्री राम जी हमारें,
सब काम कर रहे है।।

ये राम की कृपा है,
कलयुग से कठिन युग में,
निश्चिन्त हो के हरी का,
गुणगान कर रहे है,
श्री राम जी हमारें,
सब काम कर रहे है।।

ये राम की है महिमा,
शंकर से सिद्ध योगी,
पीकर के विष हलाहल,
विश्राम कर रहे है,
श्री राम जी हमारें,
सब काम कर रहे है।।

भक्तो की साधना की,
खेती हरी भरी है,
ये है कृपा की वर्षा,
हम सब भी तर रहे है,
श्री राम जी हमारें,
सब काम कर रहे है।।

जो हो चूका जो होगा,
जो हो रहा है जग में,
विश्वास भक्त का है,
सब राम कर रहे है,
श्री राम जी हमारें,
सब काम कर रहे है।।

श्री राम जी हमारे,
सब काम कर रहे है,
हम राम के सहारे,
हम राम के सहारे,
विश्राम कर रहे है,
श्री राम जी हमारें,
सब काम कर रहे है।।

Leave a Comment