जिसकी लागी रे लगन भगवान में उसका दिया रे जलेगा तूफान में | jiski lagi re lagan bhagwan me hindi lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।

तन का दीपक मन की बाती,
हरी भजन का तेल रे,
काहे को तू घबराता है,
ये तो प्रभु का खेल रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।

काहे को तू भूल के बैठा,
भज ले श्री भगवान को,
मन में अपने प्रभु बसा ले,
पहुंच जाएगा धाम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।

इस दुनिया में कौन बनाए,
सबके बिगड़े काम रे,
अनहोनी को होनी कर दे,
उसका नाम है राम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।

राम नाम सुख दुःख का साथी,
भज ले सुबह शाम रे,
सबकी नैया पार लगाए,
मेरे प्रभु का नाम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।

स्वर – श्री राजेश सांखला
मोब. – 9424501181

Leave a Comment