कौन जतन कर तुझको मनाऊं | kaun jatan kar tujhko manau lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

कौन जतन कर,
तुझको मनाऊं,
काहे रूठ गया,
मैंने कुछ ना किया,
प्यारे कान्हा रे,
कान्हा रे।bd।

तर्ज – कौन दिशा में।

नादां हूं मैं बड़ी भोली भाली,
करती नहीं हो तोहे तंग हो,
जब जब बाजे तोरी मुरलिया,
छम छम नाचे मोरा मन हो,
मिलने मैं आऊं तो,
जलती है सखियां,
मिलने मैं आऊं तो,
जलती है सखियां,
वही करे तोहे तंग हो,
साँची कहूं मैं,
झूठ बोलूं ना कन्हैया,
लागी प्रीत तोरे संग,
बोलू खा के कसम,
प्यारे कान्हा रे,
कान्हा रे।bd।

तेरे बिना कहीं लागे ना मनवा,
जब से रंगी हो तोरे रंग हो,
ठंडी पवनिया भी मुझको जलाए,
ना हो जब तू संग हो,
काहे सताए मुझको रुलाए,
काहे सताए तू मुझको रुलाए,
मान भी जा मोहन हो,
जो भी कहे तू वही,
करूं मैं कन्हैया,
बनी तेरी जोगन,
छोड़ी लाज शरम,
प्यारे कान्हा रे,
कान्हा रे।bd।

कौन जतन कर,
तुझको मनाऊं,
काहे रूठ गया,
मैंने कुछ ना किया,
प्यारे कान्हा रे,
कान्हा रे।bd।

Singer – Saloni Thakkar}]

Leave a Comment