तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए | teri kripa me kami nahi hai mera bharosa hi dagmagaye

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।bd।

तर्ज – जिहाल-ए-मस्कीं।
इसी तर्ज पे – मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा।

दयालु तू है तेरी दया का,
बखान करना बहुत कठिन है,
है लाखों किस्से तेरे करम के,
ये छोटी वाणी ना बोल पाएं,
तेरी कृपा में कमीं नही है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।bd।

है कैसा मेरा नमन ये बाबा,
मैं क्या बताऊँ तुझे पता है,
है मेरा मतलब जो सर झुका है,
तू देखकर के भी भूल जाए,
तेरी कृपा में कमीं नही है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।bd।

मैं भूल जाऊं तू याद रखता,
मैं गिर भी जाऊं तो थाम ले तू,
दिया है तूने जो प्रेम इतना,
शरम से आँखे ये उठ ना पाए,
तेरी कृपा में कमीं नही है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।bd।

तेरी नज़र में रहे ये ‘पंकज’,
मैं जब चलूँ वो तेरे कदम हो,
भली हो चाहे बुरी हो राहें,
है तेरी मर्जी जिधर चलाए,
 astrobabaonline Lyrics,
तेरी कृपा में कमीं नही है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।bd।

तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।bd।

Singer & Lyrics – Gyaan Pankaj}]

Leave a Comment