सुनो कन्हैया अरज हमारी दया करो हूँ शरण तुम्हारी | suno kanhaiya araj hamari daya karo hun sharan tumhari

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

सुनो कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी।bd।

तर्ज – तुम्ही हो माता पिता तुम्ही।

हम जी रहे है तेरे सहारे,
तुम्हे नहीं तो किसे पुकारे,
कोई सुने ना व्यथा हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी,
सुनों कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी।bd।

ये जिंदगी है तुम्हारी अमानत,
तुम्ही हो दाता तुम्ही हो पालक,
है तेरे चरणों के हम पुजारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी,
सुनों कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी।bd।

कहे तुम्हे सब दया का सागर,
लुटा दो करुणा गले लगाकर,
भुला दो सारी खता हमारी,
astrobabaonline Lyrics,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी,
सुनों कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी।bd।

जो ‘सोनू’ करदे तू एक इशारा,
संवर ही जाए जीवन हमारा,
मिटा दो व्याधा ये मन की सारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी,
सुनों कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी।bd।

सुनो कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी।bd।

Singer – Vikas Kapoor & Pratima Singh}]

Leave a Comment