मैं तो लूट गई री बाँके बिहारी भजन लिरिक्स | main to loot gayi ri banke bihari lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तेरी सुरतिया जबसे निहारी,
मैं तो लूट गई री बाँके बिहारी,
अब तो देखेगी दुनिया सारी,
तेरी हो गई मैं बांके बिहारी,
तेरी सूरतिया जबसे निहारी,
मैं तो लुट गई री बाँके बिहारी।bd।
main to loot gayi ri banke bihari lyrics
देखे – मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री।

तेरे नैना है रस के रसीले,
रसीले और छबीले,
ओ रसीले और छबीले,
इन नैनन पे जाऊँ वारी वारी,
मैं तो लूट गई री बांके बिहारी,
तेरी सूरतिया जबसे निहारी,
मैं तो लुट गई री बाँके बिहारी।bd।

तेरी अधरों की मुस्कानिया प्यारी,
कर गई जादू सो बांके बिहारी,
कर गई जादू सो बांके बिहारी,
मैं तो जाऊँगी तोपे बलिहारी,
मैं तो लूट गई री बांके बिहारी,
तेरी सूरतिया जबसे निहारी,
मैं तो लुट गई री बाँके बिहारी।bd।

तेरे मोर पखा सिर सोहे,
तेरी घुंघरारी लट मन मोहे,
तेरी घुंघरारी लट मन मोहे,
तेरी सूरतिया जग में न्यारी,
मैं तो लूट गई री बांके बिहारी,
तेरी सूरतिया जबसे निहारी,
मैं तो लुट गई री बाँके बिहारी।bd।

तेरी सूरत पागल कर डारी,
‘अतुल दास’ तेरा हो गया बिहारी,
‘अतुल दास’ तेरा हो गया बिहारी,
तेरी मूरत ग़ज़ब कर डारी,
astrobabaonline Lyrics,
मैं तो लूट गई री बांके बिहारी,
तेरी सूरतिया जबसे निहारी,
मैं तो लुट गई री बाँके बिहारी।bd।

तेरी सुरतिया जबसे निहारी,
मैं तो लूट गई री बाँके बिहारी,
अब तो देखेगी दुनिया सारी,
तेरी हो गई मैं बांके बिहारी,
तेरी सूरतिया जबसे निहारी,
मैं तो लुट गई री बाँके बिहारी।bd।

Singer – Atul Bihari Das Ji Maharaj}]

Leave a Comment