Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
श्याम बाबा की क्या बात है,
देता हारे का ये साथ है,
मेरी हस्ती क्या जो मैं गाऊं,
ये तो उनकी करामात है,
श्याम बाबा कीं क्या बात है।।
तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है।
झूठे वादे तो दुनिया करे,
वक़्त पड़ते ही बदले सारे,
श्याम बदले कभी ना नजर,
करता किरपा की बरसात है,
श्याम बाबा कीं क्या बात है,
देता हारे का ये साथ है।।
छोड़ दे झूठे बंधन प्यारे,
मतलब के है ये रिश्ते सारे,
सच्चे मन से तू आकर तो देख,
लखदातार तेरे साथ है,
श्याम बाबा कीं क्या बात है,
देता हारे का ये साथ है।।
बिन मांगे ये भरता झोली,
मांगने की जरुरत नहीं,
अब तो ‘चहल’ दीवाने तेरी,
झोली भरता ये दिन रात है,
श्याम बाबा कीं क्या बात है,
देता हारे का ये साथ है।।
श्याम बाबा की क्या बात है,
देता हारे का ये साथ है,
मेरी हस्ती क्या जो मैं गाऊं,
ये तो उनकी करामात है,
श्याम बाबा कीं क्या बात है।।
Singer – Jaswinder Singh}]