सांवरे को दिल में बिठा के देख ले भजन लिरिक्स | sanware ko dil me bitha ke dekh le lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

सांवरे को दिल में बिठा के देख ले,
घर में खुशियां भर देंगे,
गुण गाके देख ले,
राधा नाम दिल में बसा के देख ले,
घर में खुशियां भर देंगे,
गुण गाके देख ले।।

तर्ज – कामना ह्रदय की सुना।

जब जब भीड़ पड़ी भक्तो पे,
कान्हा दौड़े आते हैं,
गीता में जो वचन दिया था,
आकर उसे निभाते हैं,
कोई द्रौपदी के जैसे बुलाके देख ले,
घर में खुशियां भर देंगे,
गुण गाके देख ले।।

श्याम शरण हो इस जीवन में,
दूजी कोई चाह नहीं,
राधा नाम मिले सुख दुःख में,
दुनिया की परवाह नहीं,
आत्मा की ज्योति जगाके देख ले,
घर में खुशियां भर देंगे,
गुण गाके देख ले।।

साँसों की माला से कर,
श्रृंगार राधे रानी का,
इनके संग दीवाना,
संसार जग कल्याणी का,
धुन राधेकृष्णा नाम की लगाके देख ले,
घर में खुशियां भर देंगे,
गुण गाके देख ले।।

सांवरे को दिल में बिठा के देख ले,
घर में खुशियां भर देंगे,
गुण गाके देख ले,
राधा नाम दिल में बसा के देख ले,
घर में खुशियां भर देंगे,
गुण गाके देख ले।।

Singer – Nitin Bhardwaj}]

Leave a Comment