यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से भजन लिरिक्स | yo baniye ka chora baba tera ho gaya se lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

इस धरती से अम्बर तक,
बाबा तेरी चले से,
तेरी मर्ज़ी के बिना,
पत्ता न हल्ले से,
तू ही कस्ती तू ही किनारा,
मेरा हो गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

हरयाणा से खाटू तक तेरा,
प्रेमी नाचे से,
सुनु में जब जब नाम तेरा,
मन मेरा नाचे से,
घर घर मे इब बाबा तेरा,
डंका बजजे से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

माँ लक्ष्मी का पूत हूं,
मेरा पिता है सावरिया,
एक भरे भंडार मन्ने,
दूजा सावरिया,
तेरा खाटू धाम मित्तल के,
मन मोह गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

Leave a Comment