तेरे नाम से हो सुबह तेरे नाम से मेरी शाम हो भजन लिरिक्स | tere naam se ho subah tere naam se meri shaam ho lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तेरे नाम से हो सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।

तर्ज – होश वालों को खबर।

जिस दिन से इस मन मंदिर में,
तुमने दीप जलाया है,
तबसे छाया सब सुख मन में,
पावन हो गई काया है,
जब तक तन में सांस रहे,
होंठो पे तेरा नाम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।

श्याम धनि मेरे खाटू वाले,
तुझमें मन खो जाए,
तेरे मंदिर का दर्शन करूँ मैं,
जनम सफल हो जाए,
मन करता है रातो दिन,
चरणों में ही विश्राम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।

भक्तों के सर पर मेरे बाबा,
हर दम तेरा हाथ हो,
छूटे चाहे ये जग सारा,
तेरा हमेशा साथ हो,
खाटू वाले के चरणों में,
‘प्रीतम’ का प्रणाम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।

तेरे नाम से हो सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।

Singer – Mini Pritam

Leave a Comment