सब कुछ भैरव देव तुम्ही से है | sab kuch bheru dev tumhi se hai

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मेरा तन मेरा मन,
ये मेरा जीवन,
सब कुछ भैरव देव तुम्ही से है,
बरसी है महर,
डाली तूने जो नजर,
सबकुछ भैरव देव तुम्ही से है।।

तर्ज – ये चमक ये दमक।

मुझे गले लगाकर प्यार किया,
तूने जीवन संवार दिया,
एहसान ये तूने हरबार किया,
ये लागी लगन अब तुम्ही से है,
सबकुछ भैरव देव तुम्ही से है।।

मुझे खुशियों भरा संसार दिया,
घर द्वार दिया परिवार दिया,
अनमोल मुझे उपहार दिया,
मेरा लागा ये मन तुम्ही से है,
सबकुछ भैरव देव तुम्ही से है।।

टुकलिया परिवार ये तेरा,
कहे प्रवीण भेरू देव मेरा,
कभी छुटे ना ये द्वार तेरा,
दिलबर ये दिलीप तुम्ही से है,
सबकुछ भैरव देव तुम्ही से है।।

मेरा तन मेरा मन,
ये मेरा जीवन,
सब कुछ भैरव देव तुम्ही से है,
बरसी है महर,
डाली तूने जो नजर,
सबकुछ भैरव देव तुम्ही से है।।

गायक – दिलीप बाफना मुम्बई।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Leave a Comment