प्रेमी बनकर आओ मुलाकात करेगा भजन लिरिक्स | premi bankar aao mulakat karega lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

प्रेमी बनकर आओ,
मुलाकात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।

तर्ज – मेरे मन की गंगा।

प्रेम का रसिया है मेरा बाबा,
प्रेमी को पास बिठाता है,
प्रेम की बातें जो करता है,
उस पर ये लुट जाता है,
प्रेमी को ये हर कीर्तन में,
याद करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।

श्याम का प्रेमी बनकर देखो,
ये वश मे हो जाता है,
प्रेमी से नजरे ज्यूं ही मिलती,
श्याम भी खुश हो जाता है,
उसके सिर पे श्याम दया का,
हाथ रखेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।

प्रेम की भाषा श्याम से बढ़कर,
कौन जहां में जानेगा,
लाखों की हो भीड़ मगर ये,
प्रेमी को पहचानेगा,
प्रेम की बातें बस प्रेमी के,
साथ करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।

श्याम प्रभु पे हर प्रेमी को,
होता बड़ा ही नाज है,
कौन दिवाना है यहां किसका,
ये पहेली राज है,
हर प्रेमी पर फूलों की,
बरसात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।

प्रेमी बनकर आओ,
मुलाकात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।

Singer – Sanjay Pareek Ji

Leave a Comment