मुझे श्याम श्याम कहने दे ओ पापी मन ठहरो जरा लिरिक्स | mujhe shyam shyam kehne de lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मुझे श्याम श्याम कहने दे,
ओ पापी मन ठहरो जरा।।

तर्ज – मुझे राधे राधे कहने दे।

गर्भ में प्रभु से,
जो वादा किया है,
अब तक ना मैंने,
वो पूरा किया है,
मुझे वादा निभाने दे,
ओ पापी मन ठहरो जरा,
मुझें श्याम श्याम कहने दे,
ओ पापी मन ठहरो जरा।।

जीवन नैया,
डग मग डोले,
बीच भवर में,
खाए हिचकोले,
अब तो उस पार जाने दे,
ओ पापी मन ठहरो जरा,
मुझें श्याम श्याम कहने दे,
ओ पापी मन ठहरो जरा।।

ओ पापी मन तूने,
कुछ ना दिया है,
अमृत को छोड़,
विष घोल के पिया है,
मुझे अमृत लुटाने दे,
ओ पापी मन ठहरो जरा,
मुझें श्याम श्याम कहने दे,
ओ पापी मन ठहरो जरा।।

मुझे श्याम श्याम कहने दे,
ओ पापी मन ठहरो जरा।।

Leave a Comment