मेरे महाकाल आए है भजन लिरिक्स | mere mahakal aaye hai lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए है,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों आरती गाओ,
मेरे महाकाल आए हैं।।

तर्ज – बहारो फूल बरसाओ।

गले में नाग की माला,
है ओढ़े हुए है मृगछाला,
नहाए हुए है भस्मी से,
जटा में गंग की धारा
बजे करताल डमरू की,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

खड़ी है प्रजा ये चौखट पर,
खड़े देवी देवता सारे,
चली भूत-प्रेत की टोली,
चले नंदीनाथ मस्ता कर,
सजी है गौरा महारानी,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

चौसठ योगिनी बावन भैरव,
असुर नाग किन्नर के है स्वामी,
खड़ी बारात द्वारे पे,
आई मैया हरसिद्धि महारानी,
गाई बारात ‘बिट्टू’ ने,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए है,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों आरती गाओ,
मेरे महाकाल आए हैं।।

Leave a Comment