Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
मेरे गिनियो ना अपराध,
लाड़ली श्री राधे,
लाड़ली श्री राधे,
किशोरी श्री राधे,
मेरे गिनियो ना अपराध,
लाड़ली श्री राधे।।
माना कि मैं पतित बहुत हूँ,
है पतित पावन तेरो नाम,
लाड़ली श्री राधे,
मेरे गिनियों ना अपराध,
लाड़ली श्री राधे।।
उन्हऊँ की दास दासिन मैं,
अरे लिख लीजो मेरो नाम,
लाड़ली श्री राधे,
मेरे गिनियों ना अपराध,
लाड़ली श्री राधे।।
कोटि उमा रमा ब्रम्हाणी,
रमा ब्रम्हाणी उमा ब्रम्हाणी,
तेरे चरणों में पावें विश्राम,
लाड़ली श्री राधे,
मेरे गिनियों ना अपराध,
लाड़ली श्री राधे।।
अवगुण मेरे नेक ना देखो,
नेक ना देखो नेक ना देखो,
अब ना है कोई हिसाब,
लाड़ली श्री राधे,
मेरे गिनियों ना अपराध,
लाड़ली श्री राधे।।
मेरे गिनियो ना अपराध,
लाड़ली श्री राधे,
लाड़ली श्री राधे,
किशोरी श्री राधे,
मेरे गिनियों ना अपराध,
लाड़ली श्री राधे।।
Singer : Devakinandan Ji