किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे लिरिक्स | kismat me meri likh ek bat sanware lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

तर्ज – दिल दीवाने का।

परिवार मिले मुझे ऐसा,
जो तेरी महिमा गाए,
औलाद मिले मुझे ऐसी,
जो तेरे भजन सुनाये,
मुझे रोज सवेरे हो,
तेरा दीदार सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

ना सोना चांदी मांगू,
ना मांगू हीरे मोती,
बस साथ रहे ये अपना,
तू रहे हमेशा साथी,
तू हाथ में अपना लेले,
मेरा हाथ सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

हर ग्यारस खाटू आऊं,
तेरे मीठे भजन सुनाऊं,
करके दर्शन मैं तेरा,
तेरे चरणों में खो जाऊं,
भक्तो की पूरी करदे,
तू आस सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

ओ शीश के वरदानी,
तेरी सच्ची अमर कहानी,
जो तेरे दर पे आया,
तूने बेड़ा पार लगाया,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
तेरी जय हो सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

Singer – Mukesh Bagda Ji

Leave a Comment