जन्मदिन सांवरे तू बैठा किस गांव रे भजन लिरिक्स | janmdin sanware tu baitha kis gaon re lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

जन्मदिन सांवरे,
तू बैठा किस गांव रे,
सजा है खाटू धाम रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।

जनमदिन पर तेरे,
दीवाने आ गए,
तुझे मेरे सांवरिया,
रिझाने आ गए,
हुए हैं सब बाबरे,
तू बैठा किस गांव रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।

रात ग्यारस की है,
तेरे दीदार की,
राह देखे सभी,
श्याम सरकार की,
पुकारे तेरा नाम रे,
तू बैठा किस गांव रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।

तेरे दरबार में,
बात मशहूर है,
आ गया जो यहां,
हुआ भरपूर है,
तू भरे भंडार रे,
आए जो तेरे द्वार रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।

जन्मदिन सांवरे,
तू बैठा किस गांव रे,
सजा है खाटू धाम रे,
तू आजा आजा आजा,
तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े हैं दिल थाम रे।।

Singer – Sapna Sufi

Leave a Comment