जबसे सहारा मेरा श्याम हो गया भजन लिरिक्स | jabse sahara mera shyam ho gaya lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

जबसे सहारा मेरा श्याम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया।।

तर्ज – जबसे तेरी मेरी मुलाकात।

जबसे मिला है मुझे श्याम वरदानी,
तबसे बदल गई जीने की कहानी,
ताम झाम जीने का तमाम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया,
जबसें सहारा मेरा श्याम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया।।

दिल्ली हरियाणा यूपी झारखण्ड वाले,
आये गुजराती श्याम भगत निराले,
भक्ति का नसीब ‘सोनू’ जाम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया,
जबसें सहारा मेरा श्याम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया।।

श्याम के दीवाने जो भी श्याम को मनाते,
श्याम के दरश बिन चैन कहाँ पाते,
‘रज्जो’ श्याम दर का गुलाम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया,
जबसें सहारा मेरा श्याम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया।।

श्याम दरबार की तो ‘शोभा’ है निराली,
बड़े बड़े सेठ यहाँ भरते है पानी,
‘एस्ट्रोबाबाऑनलाइन’ पे भजन कमाल हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया,
जबसें सहारा मेरा श्याम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया।।

जबसे सहारा मेरा श्याम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया।।

Leave a Comment