एक वादा किया है तेरे प्यार की कसम भजन लिरिक्स | ek wada kiya hai tere pyar ki kasam lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

एक वादा किया है,
तेरे प्यार की कसम,
तेरे प्यार की कसम,
तेरे प्यार की कसम,
इक वादा किया है,
तेरे प्यार की कसम।।

ना तुम मुझसे रूठों,
ना मैं तुमसे रूठूँ,
ना तुम मुझको छोड़ो,
ना मैं तुमको छोड़ूँ,
फैसला ये किया है,
तेरे प्यार की कसम,
इक वादा किया है,
तेरे प्यार की कसम।।

ना तुम मुझको भूलों,
ना मैं तुमको भूलूँ,
ना तुम मुझको ढूंढो,
ना मैं तुमको ढूँढू,
मुश्किल से मिला है,
तेरे प्यार की कसम,
दिल से दिल मिला है,
तेरे प्यार की कसम,
इक वादा किया है,
तेरे प्यार की कसम।।

एक वादा किया है,
तेरे प्यार की कसम,
तेरे प्यार की कसम,
तेरे प्यार की कसम,
इक वादा किया है,
तेरे प्यार की कसम।।

स्वर – श्री रसिका पागल महाराज जी।

Leave a Comment