Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
इक जोगी आयो री तेरे द्वार,
दिखा दे मुख लाल का,
ओ मैया दिखा दे मुख लाल का,
तेरे पलने में पालन हार,
दिखा दे मुख लाल का,
दिखा दे मुख लाल का।।
लिए अखियों में प्यास,
जोगी करे अरदास,
बड़ी दूर से आयो,
लेके दरस की आस,
माई ऐसो संजोग ना टाल,
दिखा दे मुख लाल का,
ओ मैया दिखा दे मुख लाल का।।
रख ले हीरे मोती तेरे,
ये पत्थर किस काम के मेरे,
जोगी हो गया मालामाल,
निरख मुख लाल का,
दिखा दे मुख लाल का,
री मैया दिखा दे मुख लाल का।।
इक जोगी आयो री तेरे द्वार,
दिखा दे मुख लाल का,
ओ मैया दिखा दे मुख लाल का,
तेरे पलने में पालन हार,
तेरे पलने में पालन हार,
दिखा दे मुख लाल का,
दिखा दे मुख लाल का।।