भर दो झोली मेरी राधा रानी तेरे दर से ना जाऊंगा खाली लिरिक्स | bhar do jholi meri radha rani tere dar se na jaunga khali lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

भर दो झोली मेरी राधा रानी,
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली,
ग़म ने मारा है गम ने सताया,
बन गया तेरे दर का सवाली।।

दिल लगाया था दुनिया से मैने,
दिल को तोड़े है जालिम जमाना,
अब लिया है सहारा तुम्हारा,
इस चमन की है तू रखवाली,
भर दों झोली मेरी राधा रानी,
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली।।

किसी ने मारा किसी ने सताया,
आके दुखों ने मुझको दबाया,
दुःख का सागर है सारा जमाना,
सुख की मूरत है बरसाने वाली,
भर दों झोली मेरी राधा रानी,
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली।।

मैंने देखा है ज़ालिम ज़माना,
साथ देता न कोई किसी का,
तू सहारा है सबका हे राधे,
तूने बिगड़ी है सबकी सँवारी,
भर दों झोली मेरी राधा रानी,
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली।।

ये सुना है जो दर तेरे आता,
सब मन की मुरादें है पता,
‘पायला’ आया है दर पे तुम्हारे,
बन गया तेरे दर का सवाली,
भर दों झोली मेरी राधा रानी,
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली।।

भर दो झोली मेरी राधा रानी,
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली,
ग़म ने मारा है गम ने सताया,
बन गया तेरे दर का सवाली।।

Singer / Lyrics – Laxman ji Payla
Creations – Chitrakoot Music Production

Leave a Comment