अगर एक बार श्री राधे तेरा दीदार हो जाए भजन लिरिक्स | agar ek bar shri radhe tera deedar ho jaye lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

अगर एक बार श्री राधे,
तेरा दीदार हो जाए,
मुझे भी तेरे चरणों से,
श्री राधे प्यार हो जाए।।

करुणामई श्री राधे,
कृपा बरसाती हो,
दुखियों के दुख को हरती,
कष्ट मिटाती हो,
कृपा की एक नजर,
अब दास पर सरकार हो जाए,
मुझे भी तेरे चरणों से,
श्री राधे प्यार हो जाए।।

ब्रजमंडल की रानी,
कान्हा की प्यारी हो,
धाम बरसाने की राधे,
भानु की दुलारी हो,
दरस दरबार का राधे,
अगर एक बार हो जाए,
मुझे भी तेरे चरणों से,
श्री राधे प्यार हो जाए।।

सुनती हो सबकी राधे,
मेरी सुनोगी कब,
भरती हो झोली सबकी,
मेरी भरोगी की कब,
दया की एक नजर,
अब भक्तों पर सरकार हो जाए,
मुझे भी तेरे चरणों से,
श्री राधे प्यार हो जाए।।

भंवर में पड़ी है नैया,
मिले ना किनारा,
पार लगाओ राधे,
तेरा ही सहारा,
दीन पर एक नजर,
अब लाडली सरकार हो जाए,
मुझे भी तेरे चरणों से,
श्री राधे प्यार हो जाए।।

ललित सुमित है राधे,
दर के भिखारी,
ले लो शरण में राधे,
मेरी प्राण प्यारी,
करम इतना मेरी ममतामयी,
सरकार हो जाए,
मुझे भी तेरे चरणों से,
श्री राधे प्यार हो जाए।।

अगर एक बार श्री राधे,
तेरा दीदार हो जाए,
मुझे भी तेरे चरणों से,
श्री राधे प्यार हो जाए।।

Leave a Comment